मानवाधिकार दिवस पर विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के द्वारा बिभिन्न क्षेत्रो में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन
उत्तरकाशी



मानवाधिकार दिवस पर माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार सुश्री दुर्गा शर्मा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पिट्स बीएड कॉलेज उत्तरकाशी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को  मानवाधिकार अधिनियम व भारतीय संबिधान के मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । छात्र- छात्राओं को पोक्सो अधिनियम, बाल विवाह अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी , साथ ही प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्रों एवं महिलाआें को उनके अधिकारों के प्रति सजग करने हेतु आग्रह किया गया ।उक्त शिविर में डा0 एस0 पी0 नौटियाल अध्यक्ष पिट्स बीएड कॉलेज एवं अध्यापक गणों द्वारा आभार एवं अपने अपने विचार रखे।          

 शिविर में डा0 एस0 पी0 नौटियाल अध्यक्ष पिट्स बीएड कॉलेज अध्यापकगण, पराविधिक कार्यकर्ता  जगन्नाथ प्रसाद भट्ट, अवतार सिहं रावत, दिनेश प्रसाद कंन्सवाल, कल्पना ठाकुर, श्रीमती सुनीता बडोनी के अलावा कॉलेज के छात्र छात्रा मौजूद रहे।

 

भटवाड़ी



शहीद बिपिन शाह राजकीय इंटर कालेज भटवाड़ी में मानवाधिकार दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस चौकी प्रभारी अश्वनी बलूनी ने स्कूली छात्रों को परिवहन कानून की जानकारी दी और कोई भी दुपहिया,चारपहिया वाहन चलाते समय नियमों का पालन करने की सलाह दी

विधिक सेवा प्राधिकरण की और से पीएलवी अनिल कुमार ने नशीले प्रदार्थों के सेबन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में और इसके बचाव के बारे में जानकारी दी,पीएलवी राजेश रतूड़ी ने विधिक सेवा प्राधिकरण क्या है ये कैसे काम करता है और जरूरतमंद लोग प्राधिकरण से कैसे सहायता ले सकते है इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और स्कूली छात्रों अपने अपने घर,गांव,तोक मजरे में विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए स्वयं सेवक के तौर पर प्रचार प्रसार करने की अपील की।  शिबिर के मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य के प्रसाद,जफर अली खान,राकेश कोहली,अखिलेश पश्चिमी,खुशहाल सिंह,बिदुसी डोभाल,स्वाति,बर्षा पंवार,संजय कुमार,राजेन्द्र प्रसाद,रामनाथ,राम आसरे पांडेय हेमा देवी,राम भगत के अलावा छात्र छात्राएं  मौजूद रहे।